जिला जज की अध्यक्षता में योग कार्यक्रम आयोजित

जिला जज की अध्यक्षता में योग कार्यक्रम आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
जिला जज की अध्यक्षता में योग कार्यक्रम आयोजित


किशनगंज, 21 जून (हि.स.)। पटना हाईकोर्ट एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार, शुक्रवार को संजय कुमार अग्रवाल जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार ,किशनगंज की अध्यक्षता में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

योगाभ्यास फनी भूषण प्रसाद शारीरिक शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिलावरगंज, किशनगंज के द्वारा कराया गया। उपरोक्त योगा कार्यक्रम में अनुराग, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय कुमार गुंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, बिपिन कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, मनीष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय, विवेक भारद्वाज, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ, एवं ओम शंकर, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अलावे अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण के साथ-साथ व्यवहार न्यायालय के कर्मीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story