शोभा यात्रा के साथ सभी प्रखंडों में भेजा गया पूजित अक्षत कलश
बेगूसराय, 24 दिसम्बर (हि.स.)। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में निमंत्रण के लिए अयोध्या से आया पूजित अक्षत कलश को पूरे जिले में वितरण करने के लिए आज सभी प्रखंडों में भेज दिया गया।
इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में कलश शोभा यात्रा निकाली गई। काली मंदिर में पूजा-अर्चना कर शुरू शोभा यात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए हर-हर महादेव चौक पहुंचा। जहां से की जिले के सभी 18 प्रखंडों के लिए पूजित अक्षत कलश भेजा गया।
शोभा यात्रा को लेकर पूरा शहर जय श्री राम और वंदे मातरम से गूंज उठा। इसमें बड़ी संख्या में संघ के अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। पूजित अक्षत कलश देर शाम तक सभी प्रखंड पहुंच जाएगा, जहां की देवस्थान में रखा जाएगा। एक जनवरी से 15 जनवरी के बीच कार्यकर्ता घर-घर जाकर आमजन को 22 जनवरी को स्थानीय मठ, मंदिर में पूजा-अर्चना करने की अपील करेंगे।
इस दौरान अभियान से जुड़ने के साथ ही 27 जनवरी से 27 फरवरी के बीच राज्य के लिए निर्धारित तिथि को अयोध्या चलने का निमंत्रण देंगे। इससे पहले संघ के अनुषांगिक संगठनों की समन्वय बैठक शहर के होटल में आयोजित की गई। जिसमें इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता का निर्णय लिया गया।
समन्वय बैठक में जिला संघ चालक मनोरंजन वर्मा द्वारा जिला अभियान प्रमुख विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिलामंत्री विकास भारती एवं जिला सह अभियान प्रमुख संघ के जिला सह कार्यवाह अभिनव कुमार को बनाया गया। बैठक में जिला प्रचारक जितेश कुमार सहित विविध संगठन के प्रमुख उपस्थित हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।