पूजित अक्षत कलश यात्रा पहुंचा मधेपुरा, भक्तों ने किया भव्य स्वागत

पूजित अक्षत कलश यात्रा पहुंचा मधेपुरा, भक्तों ने किया भव्य स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
पूजित अक्षत कलश यात्रा पहुंचा मधेपुरा, भक्तों ने किया भव्य स्वागत


सहरसा/मधेपुरा,30 दिसंबर (हि.स.)।भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या से मधेपुरा पहुंचे अक्षत कलश को शनिवार को नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर अक्षत कलश का स्वागत किया। रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर से करीब ढाई बजे अक्षत कलश यात्रा निकाली गई. इस दौरान भक्तों द्वारा लगाए जा रहे जय श्री राम के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान होता रहा।

यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए यात्रा में डीजे की धुन पर भजनों की प्रस्तुति दी।श्री राम जन्मभूमि पर रामलला के विराजमान होने के उत्सव का निमंत्रण घर-घर पहुंचने के लिए अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है। इससे पूर्व अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश को स्थानीय बड़ी दुर्गा मंदिर में रखा गया था।सनातनी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि इन कलशों में आए अक्षतों का वितरण एक से 15 जनवरी तक घर-घर जाकर आमंत्रण देते हुए किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गांव में घर-घर तक पूजित अक्षत एवं पत्रा को पहुंचाया जाएगा। साथ ही सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया जाएगा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के दिन इसी पूजित अक्षत के साथ अपने-अपने गांव मोहल्ले के प्रमुख मंदिरों में भव्य कीर्तन, भजन आदि का आयोजन किया जाए।अक्षत कलश यात्रा में विहित व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story