पंचायत स्तर पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर मनाया गया विश्व योग दिवस
सहरसा,21 जून (हि.स.)। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर योग समारोह आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाए गए आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत स्तर पर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का गठन किया गया है जिसमें योग को भी रखा गया है।जिले के पतरघट प्रखंड के अंतर्गत हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर बिसनपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतरघट हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर जम्हारा द्वारा भी योगाभ्यास हाई स्कूल जम्हरा में किया गया।
इस अवसर पर योग शिक्षक रूपेश कुमार सीएचओ धर्मेंद्र सिंह,नागेंद्र गुर्जर एवं बिशनपुर के सभी ग्रामवासी भाइयों बहनों ने भाग लिया।योग शिक्षक रुपेश कुमार ने कहा कि योग से हमारे शरीर के सारे रोग और व्याधि से हम निजात पा सकते हैं। वही नियमित योगाभ्यास से निरोगी व दिर्घायु जीवन प्राप्त कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।