विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बीएड के छात्राओं ने पेंटिंग के माध्यम से दिया संदेश

WhatsApp Channel Join Now
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर बीएड के छात्राओं ने पेंटिंग के माध्यम से दिया संदेश


अररिया 07 अप्रैल(हि.स.)।

फारबिसगंज कॉलेज में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्थापना पर मनाया जाने वाला विश्व स्वास्थ्य दिवस पर एनएसएस की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत बीएड विभाग की छात्राओं ने पेंटिंग के जरिए किया गया।

मौके पर विश्व स्वास्थ्य दिवस और डब्लूएचओ पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें वक्ताओं ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन विश्व के देशों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर आपसी सहयोग एवं मानक विकसित करने की एक संस्था है |स्वस्थ विश्व और स्वस्थ समाज के लिए हर वर्ष 7 अप्रैल को दुनिया में सार्वजनिक स्वास्थ्य की चिंता के प्राथमिकता वाले क्षेत्र को उजागर करने के लिए थीम का चयन किया जाता है| जिसमें इस बार स्वास्थ्य शुरुआत ,आशाजनक भविष्य रखी गई। यह विषय मुख्य रूप से मां और नवजात बच्चों के सेहत की सुरक्षा को ध्यान में रखकर की गई है।

फारबिसगंज कॉलेज के प्राध्यापक डॉ सुधांशु शेखर झा ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के संदेश को दिया। वहीं डॉ मनोज कुमार, डॉ रामनरेश सिंह ,डॉ शाहनवाज सर ,डॉ प्रभाष कुमार,डॉ रामनारायण पांडे, रामस्वरूप,अबरार,आर.पी. मौर्य ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। बीएड विभाग के कला शिक्षा राजेश कुमार ने पेंटिंग के माध्यम से दिखाया कि मां और नवजात का स्वस्थ रहना जरूरी है।वहीं छात्रा नेहा,डौली,मनीषा,विद्या,सुमन,सिद्धार्थ,शुभम,आनंद,रूपा,रोनिका ,पलक,पायल,अभिलाषा,ब्यूटी,नसीमा, संगीता,जया,प्रिंसेस भगत,फैहा,पूणि॔मा ने स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को लेकर पेंटिंग तैयार की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story

News Hub