बिहार के मुजफ्फरपुर में निर्माणाधीन एथनॉल प्लांट में मजदूर की संदिग्ध मौत

WhatsApp Channel Join Now

पटना, 24 दिसंबर (हि.स.)। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पानापुर स्थित एक निर्माणाधीन एथनॉल प्लांट में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब वहां कार्यरत एक मजदूर का शव उसके कमरे से बरामद हुआ।

मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की खबर फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और प्लांट परिसर में भारी संख्या में स्थानीय लोगों व कर्मियों की भीड़ जमा हो गई।

मृतक मजदूर की पहचान मोतिहारी जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के बाभगोली गांव निवासी 35 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है। साथ काम करने वाले अन्य मजदूरों ने बताया कि राजकुमार प्रतिदिन की तरह अपना काम खत्म कर रात को पास में ही स्थित अपने कमरे में सोने गया था। सुबह जब काम पर जाने का समय हुआ और वह काफी देर तक नहीं जागा, तो साथी मजदूर उसे उठाने पहुंचे।

काफी आवाज देने के बाद भी जब शरीर में कोई हलचल नहीं हुई, तो मजदूरों ने उसे करीब से देखा, जिसके बाद पता चला कि उसकी मृत्यु हो चुकी है।

घटना की जानकारी मिलते ही प्लांट प्रबंधन के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। सूचना पाते ही डायल 112 की क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने आक्रोशित मजदूरों और परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।

नीरज कुमार सिंह थानाध्यक्ष राजेपुर ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। निर्माणाधीन प्लांट में सुरक्षा मानकों और मजदूर की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर भी चर्चाएं तेज हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story