ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल से बेगूसराय प्रमंडलीय 315 डाकघर में काम ठप
बेगूसराय, 14 दिसम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ एवं राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर ग्रामीण डाक सेवकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से डाक सेवाएं बुरी तरह से चरमरा गई है। हड़ताल के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग से संबंधित कोई भी काम नहीं हो रहा हैं।
बेगूसराय डाक प्रमंडल के सभी 315 शाखा डाकघर में तैनात ग्रामीण डाक सेवकों की हड़ताल के कारण ना केवल चिट्ठी का वितरण बंद है। बल्कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) का ट्रांजैक्शन एवं बचत खाता का संचालन भी ठप हो गया है, जिससे लोग काफी परेशान है। हालांकि उप डाकघर एवं प्रधान डाकघर में काम चल रहा है।
बेगूसराय प्रमंडलीय डाक भवन के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठे पर संघ के सचिव प्रमोद कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युगल किशोर राय आदि ने कहा कि आठ घंटे काम और पैशन सहित सभी लाभ मिलना चाहिए। नियमित कर्मचारियों के समान एक जनवरी 2016 से टीआरसी, 24 की सेवा पूरी करने पर तर्कसंगत वेतन निर्धारण हो।
जीडीएस और उनके परिवार के सदस्यों की चिकित्सा सुविधाओं का प्रावधान। जीडीएस द्वारा किए गए आईपीपीबी, पीएलआई, बचत योजनाएं को उनके कार्यभार मूल्यांकन में शामिल करने तथा सभी प्रकार के उत्पीड़न को रोके और उन्हें फेसबुक एवं इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों तथा मोबाइल उपकरणों का उपयोग करने के लिए मजबूर नहीं करें।
वेटेज वृद्धि, समयबद्ध वित्तीय उन्नयन सहित समिति की सभी सकारात्मक सिफारिशों का तत्काल कार्यान्वयन हो। समूह बीमा कवरेज को पांच लाख रूपये तक बढ़ाने, विभागीय कर्मचारियों के साथ समानता में जीडीएस ग्रेज्युटी में वृद्धि और एक सौ दिनों तक की सवैतनिक छुट्टी को आगे बढ़ाना और उसका नगदीकरण करना। उक्त मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया गया है, मांग पूरी होने तक हम लोग डटे रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।