महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी के गौरव यात्रा का आयोजन से संबंधित समीक्षा बैठक
समस्तीपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा द्वारा दिनांक 3 11.24 को आयोजित एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप 2024 25 के ट्रॉफी गौरव यात्रा का की आयोजन से संबंधित की जा रही तैयारी की समीक्षा बैठक अपने कार्यालय वेश्म में की।
एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप 2024- 25 के ट्रॉफी गौरव यात्रा जो बिहार के विभिन्न जिलों में जाएगी समस्तीपुर में इसके आगमन की तिथि दिनांक 3. 11.2024 को 8:00 पूर्वाह्न निर्धारित है ,इसके लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा प्रतिनियुक्त 24 व्यक्ति ,पुलिस बल, दंडाधिकारी 20 स्थानीय महिला खिलाड़ी,25 शारीरिक शिक्षक तथा पदाधिकारी गण के भाग लेने की संभावना है।
इस संबंध में जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा जिला खेल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि समारोह स्थल का चयन एवं अन्य आवश्यक तैयारी ससमय करना सुनिश्चित कर लेंगे, पुलिस व्यवस्था के लिए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को निर्देश दिया गया, परिवहन के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी एवं चिकित्सा हेतु सिविल सर्जन को यात्रा के दौरान समारोह स्थल पर एक एंबुलेंस चिकित्सा एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया ।साफ सफाई हेतु नगर आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिया गया और प्रचार प्रसार हेतु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।