अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में 107 खिलाड़ी होंगे शामिल

अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में 107 खिलाड़ी होंगे शामिल
WhatsApp Channel Join Now
अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में 107 खिलाड़ी होंगे शामिल


पटना, 16 दिसम्बर (हि.स.)। पटना के राजकीय संस्कृत कॉलेज मैदान में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन 2 दिवसीय ट्रायल के तहत किया गया।

खिलाड़ियों का चयन प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू एवं क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर 20 से 25 दिसम्बर तक आयोजित 6 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के चयन के लिए दो दिवसीय ट्रायल का आयोजन किया गया था। जिसमे आज पूरे बिहार से लगभग 200 खिलाड़ियों ने शामिल होकर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। इनमें 107 खिलाड़ियों का चयन चैंपियनशिप के लिए किया गया है।

उन्होंने कहा कि ट्रायल के आधार पर चैंपियनशिप के लिए 06 टीमों का गठन किया गया है और ट्रायल में पास सभी खिलाड़ियों को इन 06 टीमों में बांटा जाएगा। उन्होंने चयनित सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं चैंपियनशिप हेतु शुभकामनाएं प्रदान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story