विधायक कुंदन कुमार के प्रयास से पी.जी. छात्रों के स्टाइपेंड में हुई बढ़ोत्तरी

विधायक कुंदन कुमार के प्रयास से पी.जी. छात्रों के स्टाइपेंड में हुई बढ़ोत्तरी
WhatsApp Channel Join Now
विधायक कुंदन कुमार के प्रयास से पी.जी. छात्रों के स्टाइपेंड में हुई बढ़ोत्तरी


बेगूसराय, 01 दिसम्बर (हि.स.)। बेगूसराय के भाजपा विधायक कुंदन कुमार के प्रयास से बिहार के पी.जी. के सभी छात्र -छात्राओं को लाभ मिलेगा। पिछले विधानसभा सत्र में कुंदन कुमार ने चिकित्सा एवं दंत महाविद्यालयों में अध्यनरत पी.जी. के छात्रों के स्टाइपेंड से संबंधित मुद्दों को जोर-शोर से उठाया था।

उन्होंने अनुरोध किया था कि प्रावधान के अनुरूप हर तीन वर्ष पर स्टाइपेंड में होने वाली बढ़ोतरी को यथाशीघ्र लागू किया जाए, जिसकी मांग छात्रों द्वारा 2022 से किया जा रहा था। सरकार ने उस दिशा में सार्थक पहल करते हुए मानदेय की राशि को पुनरीक्षित किया है। जो 2020 में प्रथम वर्ष की राशि 68 हजार 545, द्वितीय वर्ष की राशि 75 हजार 399 एवं तृतीय वर्ष की राशि 82 हजार 938 रुपये था।

विधायक कुंदन कुमार ने बताया कि सदन में मुद्दा उठाने के बाद स्टाइपेंड की राशि पुनरीक्षित होने के बाद अब प्रथम वर्ष 82 हजार, द्वितीय वर्ष 90 हजार दो सौ एवं तृतीय वर्ष 99 हजार 220 रुपये किया गया है। उन्होंने बताया कि बेगूसराय के विकास के सभी कार्यों को संपूर्णता प्रदान करने के उद्देश्य से निरंतर सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से समस्याओं के संकलन का प्रयास निरंतर जारी रखते हैं।

उसी का यह परिणाम है कि विभिन्न विधाओं से जुड़े हुए लोग अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराते हैं। जिनमें निराकरण के लिए प्रयासरत होकर उस दिशा में सार्थक पहल एवं प्रयास करते हैं। जिससे आमजनों के हित में कई सार्थक एवं सकारात्मक परिणाम निकलकर सामने आ रहे हैं। विधायक ने बताया कि स्टाइपेंड की राशि बढ़ने से बिहार के सभी पी.जी. छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story