विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी
WhatsApp Channel Join Now
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी


विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर निकाली गई प्रभात फेरी


किशनगंज,12जून(हि.स.)। श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय के तत्त्वावधान में बुधवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गयी। प्रभातफेरी जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय परिसर से निकल कर शहर के डे-मार्केट होते हुए गांधी चौक से बस स्टैंड के रास्ते से समाहरणालय में समाप्त की गई। यह प्रभात फेरी श्रम अधीक्षक राम विलास राम के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें कुशल युवा कार्यक्रम के 100 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम में जिला नियोजन पदाधिकारी छोटू शाह, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अनिल कुमार शर्मा, शिव कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई के बाल संरक्षण पदाधिकारी राजीव रंजन ग्रेन, जन निर्माण केंद्र सहयोगी संस्था कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन के जिला परियोजना समन्वयक मो. मुजाहिद आलम सहित अन्य स्वंय सेवी संस्थाओं के कर्मियों ने सफल आयोजन हेतु अपना योगदान दिया।

श्रम अधीक्षक ने बताया कि विश्व में प्रत्येक वर्ष 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से श्रम नहीं करा कर उन्हें शिक्षा दिलाने और आगे बढ़ने के लिए जागरूक एवं प्रेरणा देना है ताकि बच्चे अपने सपनों और बचपन को न खोएं। बाल श्रमिकों की दुर्दशा को गंभीरता से लेते हुए सुधार करना सरकारों, नियोक्ताओं और श्रमिक संगठनों, नागरिक समाज के साथ-साथ दुनिया भर के लाखों लोगों को जागरूक करना और उनकी मदद के लिए सहयोग करना मुख्य है। कहा कि कई बच्चे ऐसे हैं जो बहुत छोटी उम्र में अपने बचपन को खो देते हैं। इस बीच जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story