वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल का डाक होने के बाद भी संवदेक ने नहीं जमा की राशि

WhatsApp Channel Join Now
वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल का डाक होने के बाद भी संवदेक ने नहीं जमा की राशि


किशनगंज,26जुलाई(हि.स.)। नगर परिषद क्षेत्र स्तिथ वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड का डाक मार्च माह में हुआ था और एक अप्रैल 2024 से संवेदक को वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड में राजस्व वसूली का ठेका भी मिल गया, लेकिन संवेदक द्वारा डाक में बोली गयी राशि अब तक नगर परिषद कार्यालय में जमा नहीं की गयी।

वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड का कई संवेदक बोली लगाने के लिए बैठे थे लेकिन उच्चतम बोली लगाकर मो आजाद ने एक करोड़ 90 लाख में डाक प्राप्त कर लिया। इसमें कई अन्य शुल्क जोड़कर वह राशि लगभग दो करोड़ सात लाख के आसपास होती है। इसमें संवेदक मो आजाद ने 25 जुलाई तक मात्र एक करोड़ रुपया जमा किया है।

सूत्रों की माने तो नियम के तहत पूरी राशि जमा करने के बाद ही बस स्टैंड में शुल्क वसूली का ठेका संवेदक को प्राप्त होता हैं। सूत्रों की माने तो नगर परिषद द्वारा डाक में बोली गयी शुल्क की बकाया राशि की वसूली के लिए नगर परिषद के द्वारा कई बार संवेदक को पत्र लिख चुका है लेकिन अब तक संवेदक के द्वारा बकाया राशि को जमा नहीं किया गया है। संवेदक के द्वारा शेष राशि जमा किये जाने के लिए समय की मांग की जाती है।

सवाल उठता है कि आखिर अब तक नगर परिषद क्यों नहीं राशि जमा करने के लिए संवेदक पर दबाव बना रहा या फिर संवेदक का ठेका रद्द कर निलामी में दूसरी बोली लगाने वाले संवेदक को ठेका दे रहा है। यह सवाल बना हुआ है। वहीं नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि नप के कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय से राशि की वसूली का नोटिस भेजा गया हैं। राशि नहीं जमा करने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि अभी तक संवेदक के द्वारा मात्र एक करोड़ रुपए की राशि जमा की गयी है। बाकी राशि की वसूली के लिए अंतिम नोटिस जारी किया गया है। राशि जमा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story