((अपडेट) विकसित भारत संकल्प यात्रा में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी हुए शामिल
किशनगंज,16 दिसम्बर (हि.स.)। केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शनिवार को जिले में कोचाधामन के कैरीबीरपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन के पास आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा, कार्यक्रम में पहुंचकर जायजा लिया ।
पंचायत सरकार भवन के पास आयोजित कार्यक्रम में मंत्री कैलाश चौधरी और विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत के स्थानीय लाभुकों को स्वीकृति लाभ प्रदान किया। जीविका दीदियों समेत एसएचजी समूह ने ''मेरी कहानी मेरी जुबानी'' के द्वारा उपस्थित लोगो को योजनाओं के लाभ लेने के प्रति प्रोत्साहित भी किया।
मौके पर केंद्रीय मंत्री ने उपस्थित लोगो को संबोधित कर केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किया तथा लोगो को इनका लाभ लेकर विकसित भारत के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद सुंदरबाड़ी पंचायत के किसान कॉलेज में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मंत्री उपस्थित हुए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के द्वारा 5 राज्यों में विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाने पर आयोजित कार्यक्रम तथा उनके संबोधन को लाइव स्ट्रीमिंग द्वारा सुना गया।
इस मौके पर विधान पार्षद डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल भी उपस्थित रहे। लोगो के बीच योजनाओं की जानकारी देते हुए उनसे इसका लाभ लेने का आग्रह किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है। सिविल सर्जन, निर्देशक डीआरडीए, एसडीएम, बीडीओ तथा प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों की उपस्थिति में योजनाओं की जानकारी दी गई। जिले के सभी 125 पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। सभी स्थलों पर नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
ड्रोन के माध्यम से भी कार्यक्रम की निगरानी किया गया। प्रचार स्थल पर स्थानीय नागरिकों को अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि के साथ राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से स्थानीय नागरिक को बताया गया।
उल्लेखनीय है कि 17 दिसम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कोचाधामन के गरगांव पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।