विकसित भारत संकल्प यात्रा के निमित बैठक आयोजित

विकसित भारत संकल्प यात्रा के निमित बैठक आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत संकल्प यात्रा के निमित बैठक आयोजित


केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार–प्रसार करने के साथ आम समुदाय को करें जागरूक: बलदेव पुरुषार्थ संयुक्त सचिव

किशनगंज,15नवंबर(हि.स.)। संयुक्त सचिव, आर्थिक मामलो का विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार बलदेव पुरुषार्थ के द्वारा जिला परिषद सभागार में बुधवार को समीक्षा बैठक डीएम तुषार सिंगला व जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों के साथ आहूत की गई।

बैठक में सर्वप्रथम संयुक्त सचिव का स्वागत डीएम ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया। तत्पश्चात संयुक्त सचिव के द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया गया। समीक्षा बैठक में बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा (हमारा संकल्प विकसित भारत) का आयोजन 15 नवंबर से 26 जनवरी 2024 तक केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के सहयोग से किया रहा है। इसके अन्तर्गत जिलांतर्गत प्रत्येक पंचायत में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के साथ आम समुदाय को जागरूक किया जाना है। सरकारी योजनाओ के प्रचार-प्रसार हेतु केन्द्र सरकार से जागरूकता वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कार्य हेतु जिला स्तर पर जिला स्तरीय निगरानी समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन किया जाना है। उक्त समिति के द्वारा क्षेत्र में संचालित वाहन का निगरानी किया जाएगा।

बैठक में आगामी कार्य योजना पर विमर्श करते हुए इसकी सफलता हेतु पदाधिकारियों को संकल्प यात्रा से अवगत कराया गया। बैठक के उपरांत डीएम ने संयुक्त सचिव को जिले के मुख्य उत्पाद और इसकी पहचान के बारे में बतलाया। मौके पर किशनगंज में मुख्य उत्पाद को जुट के थैले में आकर्षक ढंग से पैकिंग कराते हुए उपलब्ध कराया गया। चाय बगान की तस्वीर युक्त किशनगंज के पटसन से बने बैग में बिहार की चाय (ग्रीन टी, सफेद टी और सीटीसी टी), खेता एंब्रॉयडरी युक्त नोट बुक, जीविका दीदी उत्पादित गरम मशाला, ड्रैगन फ्रूट व अनानास फल का बास्केट, स्थानीय शहद, परिचय पुस्तिका को डाला गया है। एक बैग में किशनगंज के मुख्य उत्पाद को पाकर अतिथि संयुक्त सचिव ने काफी सराहना की।

गौर करे कि डीएम तुषार सिंगला के द्वारा नवाचार प्रयोग के तहत किशनगंज के मुख्य उत्पाद को आकर्षण के लिए किशनगंज के बाहर वरीय पदाधिकारी को प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार भवन के फ्रूट बास्केट का वितरण किया गया था। बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, मो० जफर आलम, सिविल सर्जन डा. कमल किशोर, जिला आपूर्ती पदाधिकारी अभिनय भास्कर, एसडीएम लतीफुर्रहमान, निर्देशक डीआरडीए एवम् अन्य पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story