सारण जिला कालाजार मुक्त होने की दहलीज़ पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने परखी तैयारी

WhatsApp Channel Join Now
सारण जिला कालाजार मुक्त होने की दहलीज़ पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने परखी तैयारी


सारण, 17 दिसंबर (हि.स.)। बिहार का सारण जिला स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने की ओर अग्रसर है। कालाजार उन्मूलन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त करने के बाद, अब जिला वैश्विक प्रमाणन की तैयारी में जुट गया है। इसी सिलसिले में विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने जिले का दौरा कर 'कालाजार डोज़ियर' की गहन समीक्षा की।

डोज़ियर उन्मूलन का वैज्ञानिक साक्ष्य

कालाजार डोज़ियर मात्र एक कागजी दस्तावेज नहीं, बल्कि जिले की तीन वर्षों की कड़ी मेहनत का वैज्ञानिक प्रमाण है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की नेशनल कोऑर्डिनेटर डॉ पल्लिका सिंह और जोनल कोऑर्डिनेटर डॉ माधुरी देवराजू ने जिले के अधिकारियों के साथ डेटा संग्रहण और रिपोर्टिंग की गुणवत्ता पर विस्तार से चर्चा की।

डोज़ियर में वर्ष 2018 से 2026 तक के सभी प्रासंगिक आंकड़ों का संकलन किया जा रहा है। दवाओं की उपलब्धता, घर- घर कीटनाशक छिड़काव, सर्विलांस रिपोर्ट और जन-जागरूकता गतिविधियों का पूर्ण विवरण। इसी रिपोर्ट के आधार पर भारत सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन सारण को औपचारिक रूप से कालाजार मुक्त घोषित करेंगे। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सारण ने न केवल उन्मूलन का लक्ष्य हासिल किया, बल्कि इसे लगातार तीन वर्षों तक कायम भी रखा है।

उन्होंने फील्ड स्टाफ को निर्देश दिया कि डेटा की सटीकता में कोई लापरवाही न हो, क्योंकि यह जिले के गौरव और भविष्य की स्वास्थ्य रणनीतियों का आधार है। कालाजार डोज़ियर की यह तैयारी दर्शाती है कि सारण ने जमीनी स्तर पर इस बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए कितनी गंभीरता से कार्य किया है। अब बस इंतज़ार है उस वैश्विक मुहर का जो सारण को आधिकारिक रूप से कालाजार मुक्त जिले का सम्मान दिलाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story