यातायात थानाध्यक्ष जब सीट बेल्ट लगाना भूले तो एसपी ने टोका

WhatsApp Channel Join Now
यातायात थानाध्यक्ष जब सीट बेल्ट लगाना भूले तो एसपी ने टोका


समस्तीपुर , 1 नवंबर (हि स)।समस्तीपुर ट्रैफिक थाना के उद्घाटन के बाद एसपी विनय तिवारी ने थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी को प्रोत्साहित करते हुए वाहन के साथ शहर में निकलने का आदेश दिया। इस दौरान ट्रैफिक थानाध्यक्ष जब पुलिस जीप में बैठ रवाना हो रहे थे तो एसपी ने रोकते हुए उन्हें सीट बेल्ट लगाने का इशारा किया। इसके बाद खुद थानाध्यक्ष के पास पहुंच हमेशा सीट बेल्ट प्रयोग करने और लोगों से भी ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की।

बुधवार को एसपी विनय तिवारी ने समस्तीपुर में ट्रैफिक थाना का उद्घाटन किया है। ट्रैफिक थाने की कमान बंगरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी को सौंपी गई है। यातायात थाना में थानाध्यक्ष के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक लवली कुमारी, उमेश कुमार सिंह, भारत पासवान, पिंटू सिंह और दिनबंधू सिंह की तैनाती की गई है। ट्रैफिक पुलिस को अब एक वाहन भी उपलब्ध कराया गया है।

ट्रैफिक थाना में जिले भर के सड़क दुर्घटना से संबंधित बड़े केस को देखा जाऐगा। जैसे सड़क दुर्धटना में दो या दो से अधिक लोगों की मौत हो गई तो वह केस यातायात में दर्ज होगा। यातायात थाना में जल्द ही डीएसपी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। अभी बंगरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी को कार्य भार सौंपा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story