मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार के राजनीति में प्रवेश के सवाल पर क्या कहा मंत्री श्रवण कुमार ने

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार के राजनीति में प्रवेश के सवाल पर क्या कहा मंत्री श्रवण कुमार ने


मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार के राजनीति में प्रवेश के सवाल पर क्या कहा मंत्री श्रवण कुमार ने


मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार के राजनीति में प्रवेश के सवाल पर क्या कहा मंत्री श्रवण कुमार ने


सारण, 27 दिसंबर (हि.स.)। छपरा शहर के एक विवाह भवन में शनिवार को जनता दल यूनाइटेड द्वारा आयोजित कार्यकर्ता आभार सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की शुरुआत जदयू जिलाध्यक्ष बैद्यनाथ बिकल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री के भव्य स्वागत के साथ हुई। सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा।

उन्होंने कहा कि बिहार के विकास और हालिया चुनावों में पार्टी को मिली सफलता के असली हकदार हमारे समर्पित कार्यकर्ता ही हैं। अपने संबोधन में मंत्री श्रवण कुमार ने कैबिनेट द्वारा सात निश्चय पार्ट-3 को दी गई मंजूरी का जिक्र करते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस योजना की जानकारी घर-घर तक पहुँचाएं। उन्होंने सरकार के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य बिहार को देश के टॉप-5 राज्यों की श्रेणी में खड़ा करना है।

राजद द्वारा अक्सर किए जाने वाले 'खेला होगा' के दावों पर तीखा पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कोई खेला नहीं होने वाला है। जो पार्टी खुद 25 सीटों पर सिमट गई है, वह केवल बयानबाजी कर सुर्खियां बटोरना चाहती है। जनता अब उनके मंसूबों को पूरी तरह पहचान चुकी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के राजनीति में प्रवेश को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार राजनीति में नई पीढ़ी का आना एक सुखद संकेत है। पार्टी इसके लिए प्रयत्न कर रही है और यदि उनकी (निशांत कुमार की) इच्छा होगी, तो वे अवश्य आएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि युवाओं के आने से संगठन को नई धार और ऊर्जा प्राप्त होगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनावों के मद्देनजर संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने का सामूहिक संकल्प लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story