बिहार में पछुवा हवा ने बढ़ायी कनकनी, राज्य में कोल्ड डे की स्थिति

WhatsApp Channel Join Now
बिहार में पछुवा हवा ने बढ़ायी कनकनी, राज्य में कोल्ड डे की स्थिति


पटना, 24 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर -हिमाचल और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी का असर बिहार के मैदानी इलाकों पर हो रहा है। बीते एक सप्ताह से राज्य में पछुआ हवा के कारण कनकनी का प्रभाव बना हुआ है। बर्फीली पछुआ हवा के कारण राज्य में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई।

दिन और रात के समय एक जैसी सर्दी पड़ रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक आगामी 28 दिसंबर तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस बार ला नीना की स्थिति के कारण ठंड के दिनों में वृद्धि के आसार हैं। ऐसे में फरवरी तक ठंड का असर बने रहने की संभावना है।

बुधवार को राज्य के सभी जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने के साथ पांच जिलों खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका में घना कोहरा की चेतावनी जारी की गई है। आज 25 जिले कोल्ड डे और घने कोहरे की चपेट में रहेंगे। 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 13 में यलो अलर्ट है। 28 दिसंबर तक घने कोहरे और शीतलहर का पूर्वानुमान है।

मंगलवार को पटना के न्यूनतम तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 11.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि, 7.8 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश में गयाजी का सबसे कम रहा।

राजधानी पटना के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में चार डिग्री का अंतर बना रहा। 50 मीटर के साथ गयाजी में सबसे कम दृश्यता दर्ज की गई। मंगलवार को पटना सहित आसपास इलाकों में कनकनी का प्रभाव बना रहा।

उल्लेखनीय है कि बीते 17 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच बिहार के सभी जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। औसत गिरावट लगभग 5.8 सेंटीग्रे़ड है। सबसे अधिक गिरावट छपरा में (-8.7°सेंटीग्रेड) और सबसे कम गयाजी में (-2.2°सेंटीग्रेड) देखी गई। यह शीत लहर के प्रभाव को दर्शाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story