दुकान में छापेमारी कर एक देशी कट्टा के साथ दुकानदार गिरफ्तार
अररिया,17 अप्रैल(हि.स.)। अररिया आरएस थाना पुलिस ने चंद्रदेई वार्ड संख्या सात में तौसीफ आलम पिता -मो.कलीम के दुकान में बीती रात छापेमारी कर दुकान में छिपाकर रखा गया एक देशी कट्टा बरामद किया है।
पुलिस ने गुप्त सूचना पर एसपी अमित रंजन के निर्देश पर छापेमारी की।मौके से ही आरएस थाना पुलिस ने आरोपी दुकानदार तौसीफ आलम को गिरफ्तार कर लिया।इस बात की जानकारी सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बुधवार को दी।पुलिस गिरफ्तार किए गए दुकानदार से हथियार को लेकर आवश्यक पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।