अंबेडकर वादी कोई है तो वो भाजपा है, दूसरे लोग तो नकली हैं: सम्राट चौधरी

अंबेडकर वादी कोई है तो वो भाजपा है, दूसरे लोग तो नकली हैं: सम्राट चौधरी
WhatsApp Channel Join Now


अंबेडकर वादी कोई है तो वो भाजपा है, दूसरे लोग तो नकली हैं: सम्राट चौधरी


पटना, 07 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से गुरुवार को अंबेडकर समागम कार्यक्रम पटना के मिलर हाई स्कूल के ग्राउंड में हुआ। लोगों की उपस्थिति को देखकर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी दंग रह गये। मंच से उन्होंने कहा कि आज लाखों की संख्या में अंबेडकर वादी पटना में जुटे हैं। अंबेडकर वादी कोई है तो वो भाजपा है, दूसरे लोग तो नकली अंबेडकर वादी हैं।

सम्राट चौधरी ने नीतीश-तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि जदयू और राजद कार्यालय में सिर्फ बालू माफिया-शराब माफिया और जमीन माफिया का ही जमावड़ा है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 40 की 40 सीट 2024 में जीतने का काम करेंगे। बिहार में भाजपा सरकार बनी तो बालू माफिया, जमीन माफिया और शराब माफिया नहीं दिखेगा। या तो वो नेपाल भाग जाएगा नहीं तो भाजपा गया में पिंडदान करने का काम करेगी। बिहार से गुंडाराज, आतंकराज, बालू माफिया, जमीन माफिया और शराब माफिया को खत्म करना बीजेपी का उद्देश्य है। बिहार में सरकार बनते ही इस मिशन पर काम होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि जो गरीबों को लूटेगा और जो भ्रष्टाचार करेगा उसको जेल के अंदर बंद करेंगे।

सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के 5 राज्यों में जब विधानसभा चुनाव हो रहा था तब विपक्ष के लोग कहते थे कि भाजपा का सूपरा साफ हो जाएगा। आज पांच में से तीन राज्यों में बीजेपी भारी बहुमत से जीती और सरकार बनाई और बोलने वाले के मुंह पर ताला लग गया। उन्होंने कहा कि इस देश में अंबेडकर साहब ने जो सपना देखा था उसे पूरा करने वाला व्यक्ति यदि कोई है तो वो नरेन्द्र मोदी हैं। आज की तारीख में दुनिया का सबसे बड़ा ट्रांजेक्शन हम करते हैं, जिसको भीम एप कहते हैं वो भी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को समर्पित करने का काम किया गया। अंबेडकर के सपने को साकार करने के लिए पांच-पाच तीर्थस्थल बनाए गये मुंबई से लेकर जिस अंग्रेज ने हम पर हुकूमत किया वहां तक तीर्थ स्थल स्थापित करने का काम पीएम मोदी ने किया है।

सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहले राबड़ी देवी को आरक्षण देते हैं। फिर तेजस्वी और तेज प्रताप को आरक्षण देते हैं और जब हमारे सांसद उनकी बेटी मीसा भारती को चुनाव हरा देते हैं तब आरक्षण देकर उनको भी राज्यसभा भेजने का काम करते हैं। सम्राट ने लालू से पूछा कि क्या यही अंबेडकरवादी है?

हिन्दुस्थान समाचार/ गोविन्द/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story