खामोश होने के बाद सामने आ रही है खामस चौधरी की लोकप्रियता

खामोश होने के बाद सामने आ रही है खामस चौधरी की लोकप्रियता
WhatsApp Channel Join Now


खामोश होने के बाद सामने आ रही है खामस चौधरी की लोकप्रियता


बेगूसराय, 20 दिसम्बर (हि.स.)। नावकोठी थाना क्षेत्र में पदस्थापित दारोगा खामस चौधरी की शराब कारोबारी द्वारा कुचल कर की गई हत्या के बाद हर ओर शोक है। कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी की हत्या से ना केवल पुलिस विभाग में आक्रोश है। बल्कि, थाना क्षेत्र के बुद्धिजीवी और सामाजिक कार्यकर्ताओं में भी शोक फैल गई है तथा सभी लोग काफी आक्रोशित हैं।

लोगों का कहना है कि मधुबनी जिला के राहिका थाना क्षेत्र स्थित मारर गांव निवासी भोला चौधरी के चार पुत्रों में दूसरे खामस चौधरी काफी खुश मिजाज किस्म के कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पदाधिकारी थे। उन्होंने कई ऐसे मामले का उद्भेदन किया जो कि पुलिस के लिए टेढ़ी खीर थी। 2009 बैच के दरोगा खामस चौधरी की नियुक्ति 2013 में हुई।

प्रशिक्षण के बाद उन्हें जब जमुई भेजा गया तो जमुई में भी अपनी अलग पहचान बनाई। इसके बाद चार साल पहले उन्हें बेगूसराय नगर थाना भेजा गया। बेगूसराय नगर थाना में उन्होंने अपने कार्यों की बदौलत पहचान बना लिया। उन्होंने दोहरे हत्याकांड के साथ कई हत्याकांड का उद्भेदन करने के अलावा अन्य कांडों का खुलासा किया था।

नावकोठी में पदस्थापन के बाद वहां अकेले रह रहे थे। पत्नी कल्पना देवी अपने एक पुत्र एवं तीन पुत्री के साथ गांव में रह रही थी। रात में जानकारी मिली तो सुबह में सभी लोग सदर अस्पताल पहुंचे। घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई है स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात को हल्ला सुनकर हम लोग पहुंचे तो पता चला कि हमारे लोकप्रिय पुलिस पदाधिकारी खामस चौधरी के साथ ही हादसा हुआ है।

इधर, इस बड़े हादसे के बाद सदर अस्पताल में ना केवल जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी उन्हें नमन करने आ रहे हैं। बल्कि सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार, रजाकपुर के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश पासवान सहित प्रखंड क्षेत्र और जिले भर के अधिकारी एवं प्रतिनिधि शोक जताने पहुंचे रहे हैं। सभी लोगों का कहना है कि शराबबंदी में एक और जान ले ली। पकड़े गए शराब कारोबारी को फांसी की सजा होनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story