थाने में घुसकर दरोगा-सिपाही की युवक ने की पिटाई, मचा हड़कंप

WhatsApp Channel Join Now
थाने में घुसकर दरोगा-सिपाही की युवक ने की पिटाई, मचा हड़कंप


थाने में घुसकर दरोगा-सिपाही की युवक ने की पिटाई, मचा हड़कंप


नवादा, 02 फ़रवरी (हि.स.)।जिले के वारिसलीगंज थाने में रविवार को एक युवक पहले जबरदस्ती थाने में घुसा और फिर थानेदार की कुर्सी पर जाकर बैठ गया । जब दूसरे सहयोगी पुलिसकर्मियों ने थानेदार की कुर्सी पर बैठने का कारण पूछा, तो युवक बोला कि मेरा जहां मन होगा वहां बैठेंगे, तुम नौकर हो नौकर की तरह रहो।पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करने लगा, और पुलिसकर्मियों पर डंडे बरसाए। जिसमें एक दारोगा और एक सिपाही घायल हो गए है।

दारोगा जय प्रकाश कुमार के सिर और पैर में गंभीर चोट आई है। जबकि सिपाही अनुज कुमार को सिर,आंख और हाथ में चोट लगी है, खून भी बहा है। युवक के दबंगई के बाद पूरे थाने में हड़कंप मच गया, उसके बाद कई पुलिस कर्मियों ने मिलकर उसको पकड़ कर हाज़त में बंद किया। हाजत में बंद होने के बाद भी युवक पुलिसकर्मियों को देख लेने की धमकी दे रहा था. आरोपी की पहचान थाना चौक निवासी पंकज कुमार के रूप में की गई है। पूरे मामले की जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी गई और फिर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

Share this story