धार्मिक पर्यटन के दृष्टिकोण से सिमरिया बनेगा बिहार का सबसे प्रमुख स्थल : संजय झा
बेगूसराय, 01 नवम्बर (हि.स.)। बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क तथा जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बुधवार को सिमरिया गंगा धाम एवं नवनिर्मित कल्पवास क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सिमरिया में गंगा किनारे बन रहे सीढ़ी सहित अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।
संजय कुमार झा ने बताया कि पिछले कल्पवास मेला में पानी का लेवल बढ़ने एवं रास्ता की व्यवस्था सही नहीं रहने के कारण कल्पवासियों को काफी परेशानी हुई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब कल्पवास मेला में यहां आए तो स्थिति देखकर उन्होंने सभी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जल संसाधन विभाग ने काम शुरू किया तथा 12 लाख स्क्वायर फीट में मिट्टी भरकर कल्पवास क्षेत्र बना दिया गया है।
चारों ओर घेराबंदी कर दी गई, फ्लोरिंग का काम भी हो रहा था, लेकिन बारिश के कारण उसमें बाधा आई, जल्द ही वह काम हो जाएगा। चारों ओर पेड़ पौधे लगाए जाएंगे तथा सीढ़ी बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मई में सीढ़ी सहित विकास कार्यों का शिलान्यास किया था तथा रिकॉर्ड चार माह में तेजी से काम किए गए। अभी प्रथम चरण में 250 मीटर में सीढ़ी बन रहा है।
उन्होंने कहा कि तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है तथा नवम्बर महीने के अंतिम में मुख्यमंत्री यहां आकर खुद प्रथम चरण में नवनिर्मित सीढ़ी का उद्घाटन करेंगे। दस-15 दिन में धर्मशाला का भी प्रथम तल का निर्माण पूरा हो जाएगा। जनवरी से सिमरिया धाम भव्य रूप में दिखने लगेगा। गंगा में हरिद्वार के हर की पौड़ी में कैनाल में कार्य किए गए हैं। लेकिन सिमरिया में मुख्य धारा में जल संसाधन विभाग कार्य कर रहा है।
संजय कुमार झा ने कहा कि अब यहां हरिद्वार की तरह सालों भर लोगों की भारी भीड़ जुटेगी। धार्मिक पर्यटन के दृष्टिकोण से सिमरिया बिहार का सबसे प्रमुख स्थल बनेगा। सिमरिया मिथिला का प्रवेश द्वार है और मिथिला क्षेत्र का कोई घर ऐसा नहीं जिनके पूर्वजों की आत्मा यहां नहीं है। सिमरिया पांच करोड़ से अधिक लोगों की आस्था का जगह है। लेकिन यहां व्यवस्था नहीं था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयास से काम शुरू हुआ, जरूरत पड़ेगी तो मुख्यमंत्री ने और पैसा देने का आश्वासन दिया है। जिससे कि डेढ़-दो सौ वर्षों तक फिर यहां काम की जरूरत नहीं पड़े। कुंभ के सवाल पर संजय कुमार झा ने कहा कि 2017 में सिमरिया में लगे कुंभ में नीतीश कुमार आए थे। उन्होंने ही कल्पवास को राजकीय कल्पवास का मेला का दर्जा दिया है। साधु संत यहां जो कर रहे हैं वह अच्छा कर रहे हैं, इस पर कुछ भी बोलना उचित नहीं है।
कल्पवास क्षेत्र में वरिष्ठ जनों तथा साधु-संतों से मिले स्नेह और आशीर्वाद से सात्विक आनंद की अनुभूति हो रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा है कि सिमरिया धाम गंगा नदी की मुख्य धारा के किनारे सबसे सुंदर तीर्थ के रूप में विकसित हो। इसके लिए जल संसाधन विभाग द्वारा सीढ़ी घाट, रीवर फ्रंट, धर्मशाला, मंडप, चेंजिंग रूम, शौचालय, पार्क, पार्किंग एवं अन्य सुविधाओं का निर्माण कराया जा रहा है, जिसे जून 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
सिमरिया पहुंचे संजय कुमार झा ने सबसे पहले गंगा घाट एवं निर्माणाधीन प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इसके बाद सीढ़ी में लगाने के लिए राजस्थान से लाए गए सेंड स्टोन को भी देखा। कल्पवास क्षेत्र में जाकर कल्पवासियों से इस संबंध में फीडबैक ली। उन्होंने कल्पवासियों से हर प्रकार की जानकारी लेने के बाद विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद वे कुंभ सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा महाआरती में शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।