सोन नदी का जलस्तर घटा

WhatsApp Channel Join Now
सोन नदी का जलस्तर घटा


सोन नदी का जलस्तर घटा


डेहरी आन सोन, 1 सितंबर (हि. स.)

ऊपरी जल ग्रहण क्षेत्र मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ ,उत्तरप्रदेश व झारखंड में बारिश के कमी के कारण आज शाम रोहतास जिले के इंद्रपुरी बराज सोन नदी का जलस्तर घटा है।

इंद्रपुरी बाराज से आज 64हजार 912 क्यूसेक पानी सोन नदी में छोड़ा गया।

इंद्रपुरी बराज पर आज 77हजार 291क्यूसेक पानी का प्रवाह दर्ज किया गया,जिसमे से बराज का पौंड लेवल मेंटेन करने के बाद एक लाख 64 हजार 912 क्यूसेक पानी सोन में बहाया जा रहा है।

आज शाम बाणसागर का जलस्तर (एफ आर एल) 1120.61 फीट के सापेक्ष 1119.23पहुंच गया था।बाणसागर से आज 38330 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।वही रिहंद जलाशय से 17892 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। रिहंद का पूर्ण जलस्तर 870 के सापेक्ष 868.20 है।

इंद्रपुरी बाराज से पश्चिमी संयोजक नहर में 7019 तथा पूर्वी संयोजक नहर में 4460क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।

जल संसाधन विभाग के मॉनिटरिंग सेल के कार्यपालक अभियंता भारतीय रानी के अनुसार इंद्रपुरी बराज पर ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में वर्षा में कमी होने पर जलस्तर घटा है ।इंद्रपुरी बराज पर आज 77 हजार 291क्यूसेक सेअधिक पानी का प्रवाह दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आज भी बाणसागर जलाशय से 38330 तथा रिहंद जलाशय से 17892 क्यूसेक पानी छोड़ गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story