पश्चिम चंपारण मे मतदाता सेल्फी प्वाइंट, हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत हुई

पश्चिम चंपारण मे मतदाता सेल्फी प्वाइंट, हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत हुई
WhatsApp Channel Join Now
पश्चिम चंपारण मे मतदाता सेल्फी प्वाइंट, हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत हुई




बेतिया, 05 अप्रैल (हि.स)। पश्चिम चंपारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्वीप लोगो का अनावरण किया। इसके साथ ही मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर और हस्ताक्षर पट्टी पर हस्ताक्षर कर मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक एवं प्रेरित किए।

इस अवसर पर जिला प्रोग्राम कार्यालय, कार्यालय आईसीडीएस द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता से संबंधित आकर्षक रंगोली बनाये गये थे। साथ ही मतदाता जागरूकता को लेकर गुब्बारा भी आकाश में छोड़ा गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

जिला स्वीप लोगो अनावरण के मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सशक्त प्रजातंत्र के निर्माण में जिले के मतदाता सहभागी बनें। 25 मई मतदान के दिन घरों से बाहर निकलें और अपने मत का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि पश्चिमी चम्पारण की यही पुकार-शत-प्रतिशत वोट करेंगे अबकी बार का नारा जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। लोकतंत्र के महापर्व में जिले के एक भी मतदाता छूटे नहीं इस हेतु निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा स्वीप गतिविधि के तहत कई प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं। 25 मई को अनिवार्य रूप से मत का प्रयोग करने हेतु मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। इस कार्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका, आइसीडीएस सहित अन्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ वरीय अधिकारियों की देखरेख में कारगर कार्रवाई कर रहे हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वीप के अधिकारियों एवं कर्मियों से कहा कि जिले में शत-प्रतिशत मतदाता अपने मत का प्रयोग करें, इस हेतु अपनी पूरी ताकत लगा दें। एक-एक वोटर को प्रजातंत्र में वोट के महत्व के बारे में बताएं और समझाएं। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहे, इसका विशेष ध्यान रखना है। शत-प्रतिशत मतदान में सभी का सहयोग अपेक्षित है।

उन्होंने कहा कि जिले में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। निर्वाचन को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील किया कि मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने में वे अपेक्षित सहयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story