मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कोषाग के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कोषाग के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन


कटिहार, 04 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत स्वीप कोषाग के द्वारा विभिन्न प्रखंडों में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु अलग-अलग प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की गईं। जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, कटिहार के माध्यम से हसनगंज, मनिहारी, कोढ़ा, प्राणपुर, आजमनगर, बरारी, फलका, कटिहार, बंडखोरा इत्यादि प्रखंडों के कम मतदान क्षेत्र वाले मतदाताओं को जीविका महिला संगठन के द्वारा रैली, मतदाता शपथ, रंगोली, गेंहदी कार्यक्रम एवं कैंडल मार्च का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

जागरूकता अभियान के क्रम में ग्रामीणों से अपील की गई कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) कटिहार के माध्यम से हसनगंज, मनसाही कटिहार, अमदाबाद, बरारी, आजमनगर, मनिहारी, बलरामपुर, कुर्सेला, कोढ़ा इत्यादि प्रखंड में ऑगनबाड़ी सेन्टर पर मतदाता शपथ, पैदल मार्च एवं रंगोली बनाकर मतदाताओं को प्रेरित किया गया।

इन गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही उन्हें मतदान के दिन अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य मताएं जागरूक हों और अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए स्वीप कोषागार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story