मतदाता जागरूकता को लेकर मेरा पहला वोट देश के लिए नारे के साथ अभियान की शुरुआत
सहरसा,12 मार्च (हि.स.)।सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह के अध्यक्षता में मंगलवार को एनआई सी के अपर मुख्य सचिव के के पाठक द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशों के अनुपालनार्थ आज महाविद्यालय में शिक्षक छात्र, छात्राएं कर्मचारियो की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।बैठक मे उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान की सफलता हेतु प्रधानाचार्य श्री सिंह के द्वारा सभी छात्र को आवाहन किया मेरा पहला वोट देश के लिए के नारे के साथ इस अभियान की शुरुआत की गई।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी डॉ कुमारी सीमा, राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी डॉ कपिल देव पासवान के साथ डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह,उदय कुमार के साथ शिक्षक महाविद्यालय के नोडल पदाधिकारी सुधीर कुमार सिन्हा डॉ अनुवारूल हक ने अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।