अणुव्रत समिति ने मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया
फारबिसगंज/अररिया, 14 अप्रैल(हि.स.)। अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में आयोजित चुनाव शुद्धि अभियान के तहत अणुव्रत समिति के द्वारा फारबिसगंज रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान में तूलिका आर्ट क्लास के बच्चों ने मतदाता जागरूकता को लेकर रंगोलियां बनाई।
इस मौके पर अणुव्रत समिति के सदस्य, अणुव्रत समिति की पूर्वांचल सहसंयोजक, प्रभा सेठिया, अध्यक्ष नीलम बोथरा, तूलिका आर्ट क्लास के शिक्षक आशीष कुमार, फरबिसगंज स्टेशन प्रबंधक मनोज झा, मूलचंद गोलछा, रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य बछराज राखेचा,विनोद सरावगी एवं समाजसेवी राकेश रौशन, रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी उमेश सिंह आदि उपस्थित थे
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।