फिट इंडिया फ्रीडम रन फीमेल मिनी मैराथन कर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
सहरसा,13 अप्रैल (हि.स.)।लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त जिलान्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रविवार को स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत समाहरणालय से फिट इंडिया फ्रीडम रन फीमेल मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। इस कार्यकम में स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी रह उप विकास आयुक्त संजयकुमार निराला, जिला स्वीप आईकॉन, सुश्री संचिता बसु, नोडल पदाधिकारी सह निदेशक, डीआरडीए श्री शैलदासन के द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर प्रतिभागियों को रवाना किया गया।
इस अवसर पर मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। साथ ही वरीय पदाधिकारी स्ह उप विकास आयुक्त, जिला स्वीप आईकॉन, सुश्री संचिता बसु, नोडल पदाधिकारीसह निदेशक,डीआरडीए के द्वारा आम लोगो को 07 मई 2024 को मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया।जिससे हमारा लोकतंत्र मजबुत हो सके। इस अवसर पर स्वीप कोषांग के सभी कर्मी मौजूद रहे।
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त सहरसा जिलान्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत जिले के महिषी प्रखंड के राजकमल कीड़ा मैदान में फैन्सी किकेट का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशासन एकादश बनाम जनप्रतिनिधि एकादश के बीच मैच खेला गया।
इस कार्यकम में स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी स्ह उप विकास आयुक्त, जिला स्वीप आईकॉन, सुश्री संचिता बसु, नोडल पदाधिकारीसह निदेशक, डीआरडीए,सहरसा एवं स्वीप कोषांग के सभी कर्मी मौजूद रहे। इस अवसर पर स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी स्ह उप विकास आयुक्त, सहरसा, जिला स्वीप आईकॉन, नोडल पदाधिकारी सह निदेशक, डीआरडीए, प्रखंड विकास पदाधिकारी, महिषी के द्वारा लोगो को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के महापर्व में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।