मतदान बहिष्कार की सूचना पर सक्रिय हुआ जिला प्रशासन,ग्रामीणों से समस्या को लेकर की बातचीत
अररिया, 02 मई(हि.स.)। सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के जोकीहाट प्रखंड के पछियारी पिपरा पंचायत के वार्ड संख्या 05 एवं 06 में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 304 एवं 305 के मतदाता सड़क नहीं बनने के कारण मतदान का बहिष्कार करने का ऐलान कर रखा था,जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को मिलने पर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों का दल गांव पहुंचा और मतदाताओं से समस्या को लेकर बातचीत की।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर सहायक नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग को ग्रामीणों से वार्ता कर समस्या हल निकाला गया। इस क्रम ग्रामीणों के साथ सफल बातचीत हुई।
ग्रामीणों ने उपस्थित पदाधिकारीयों के समक्ष मतदान का बहिष्कार नही करने का वादा किया और आदर्श अचार संहिता की समाप्ति के उपरांत तुरंत सड़क निर्माण का कार्य कराने का अनुरोध किया। वार्ता के क्रम में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग एवं उपस्थित पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों को आदर्श अचार संहिता की समाप्ति के उपरांत तुरंत सड़क निर्माण का कार्य यथाशीघ्र प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने 07 मई 2024 को बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लेने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।