अमृत कलश लेकर स्वयंसेवक रवाना हुए दिल्ली, सांसद राकेश सिन्हा ने किया विदा
बेगूसराय, 28 अक्टूबर (हि.स.)। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चल रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का 31 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले भव्य समापन समारोह में नेहरू युवा केंद्र बेगूसराय के भी स्वयंसेवक शामिल हो रहे हैं।
शनिवार को राज्यसभा सदस्य (सांसद) प्रो. राकेश सिन्हा ने अमृत कलश लेकर दिल्ली जा रहे नेहरू युवा केंद्र के स्वयं को बेगूसराय रेलवे स्टेशन से रवाना किया। रौशन, विवेक, विरू, इंद्रजीत, रामकृष्ण, दीपक, अभिषेक अनुपम, नुसरत जहां, नेहा एवं कविता सहित 26 स्वयंसेवक अमृत कलश लेकर रवाना हुए हैं।
स्वयंसेवक रौशन कुमार ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बेगूसराय जिला के सभी 18 प्रखंड में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों के घर की मिट्टी कलश में जमा किए गए। इसके अलावा स्वच्छता अभियान, पौधारोपण एवं देश की प्रति समर्पित होने का संकल्प दिलाया गया था।
आज हम लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमृत कलश लेकर दिल्ली जा रहे हैं। गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कर्तव्य पथ पर बनाए जा रहे वाटिका में बेगूसराय की भी मिट्टी समाहित होगी। बेगूसराय राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला एतिहासिक स्थल है। यहां के स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजाद दिलाने में सर्वस्व समर्पण कर दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।