दिवंगत छात्र नेता सजग सिंह की याद में वॉलीबॉल मैच का आयोजन

दिवंगत छात्र नेता सजग सिंह की याद में वॉलीबॉल मैच का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
दिवंगत छात्र नेता सजग सिंह की याद में वॉलीबॉल मैच का आयोजन


बेगूसराय, 24 दिसम्बर (हि.स.)। एआईएसएफ के दिवंगत जिलाध्यक्ष सजग सिंह की याद में आज संगठन द्वारा एसबीएसएस कॉलेज में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

उन्होंने कहा कि सजग सिंह बेगूसराय के छात्र राजनीति में अपनी पहचान रखते थे। खेल के क्षेत्र में वह हमेशा से अपनी रुचि को दिखाते थे। इसीलिए हमारा संगठन हर साल उनकी याद में किसी ना किसी तरह के खेल का आयोजन करता है। उनकी याद में महीने भर पूरे बिहार में सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।

एसबीएसएस कॉलेज के प्राचार्य अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि अगले साल से कॉलेज प्रशासन की ओर सजग सिंह के याद में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। छात्र राजनीति में स्वच्छ छवि रखने वाले सजग सिंह व्यक्तित्व के धनी थे और हमेशा छात्र हितों में प्रशासन से संघर्ष करते थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि संगठन में सजग सिंह के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है और हमारा संगठन उनको हमेशा याद करते रहेगा। 24 दिसम्बर 2020 का मनहूस दिन उनके जिंदगी का आखिरी दिन था। इस अवसर पर सजग सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story