राष्ट्रीय खेल दिवस पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रीय खेल दिवस पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित


सहरसा, 29 अगस्त (हि.स.)।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गुरुवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सहरसा स्टेडियम के बाहरी परिसर में क्रीड़ा भारती के तत्वाधान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।ज्ञात हो कि हॉकी के जादूगर में मेजर ध्यान चंद जी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है।

मेजर ध्यानचंद जी की मृत्यु 3 दिसंबर 1979 में हुई थी जबकि उनका जन्म 29 अगस्त 1905 में हुआ था।उनके मृत्यु के पश्चात 1981 से उनके जयंती के अवसर पर भारत सरकार ने राष्ट्रीय खेल दिवस को मनाने की घोषणा की।आज वॉलीबॉल मैच में सीनियर ग्रुप में सहरसा और पुरीख के बीच खेला गया।जिसमे सहरसा ने दो शून्य से पुरीख को हराया और जूनियर में सहरसा बनाम परसौनी, सुपौल के बीच मैच खेला गया। जिसमे परसौनी ने भी दो शून्य से सहरसा को हराया।

क्रीड़ा भारती के प्रांत उपाध्यक्ष रोशन सिंह धोनी ने बताया कि क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांतीय अध्यक्ष चंद्रशेखर अधिकारी, जिला क्रिकेट संघ के सचिव अखिलेश कुमार सिंह टूटू, जिला रस्सा कस्सी संघ के अध्यक्ष बिपलब रंजन,जिला साइकलिंग संघ के सचिव दर्शन कुमार गुड्डू ,जिला वालीबाल संघ के उपाध्यक्ष राणा रंजन सिंह, सुपौल जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव अमन कुमार सिंह,जिला खो खो संघ सचिव सैयद समी अहमद,जिला कबड्डी संघ के सचिव आशीष रंजन एवं विभिन्न खेल से जुड़े हुए खिलाड़ियों ने स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही ब्रह्मांड के सबसे बड़े एथलीट और सनातन के आराध्य बजरंगबली जी के चरणों में पुष्प अर्पित कर उन्हें उनसे प्रार्थना की और विश्व के कल्याण की कामना की।

इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत करने भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह, लोजपा के जिला अध्यक्ष महेंद्र शर्मा ,हम के जिला अध्यक्ष राम रतन ऋषि देव एवं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश महासचिव शिवेंद्र कुमार सिंह जिसु ने सभी खिलाड़ियों को उनका पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई दी

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story