युवा-शक्ति के प्रतीक हैं विवेकानंद: प्रधानाचार्य

युवा-शक्ति के प्रतीक हैं विवेकानंद: प्रधानाचार्य
WhatsApp Channel Join Now
युवा-शक्ति के प्रतीक हैं विवेकानंद: प्रधानाचार्य


सहरसा/मधेपुरा,12 जनवरी (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद विश्व में युवा-शक्ति के प्रतिक हैं।उन्होंने महज 39 वर्ष की उम्र में जो यश, कीर्ति एवं ख्याति अर्जित की है, वह अद्भुत एवं अद्वितीय है।उक्त बातें प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह की अध्यक्षता कर कही। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

उन्होंने कहा कि विवेकानंद न केवल भारत, बल्कि संपूर्ण विश्व के युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। युवाओं को उनके विचारों एवं कार्यों को आगे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विवेकानंद ने युवाओं को अपनी क्षमताओं को पहचानने और अनवरत आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया है।

मुख्य अतिथि अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन ने कहा कि युवा ही उर्जा के स्रोत हैं। हमारे समाज एवं राष्ट्र का भविष्य युवाओं पर ही निर्भर है।अतः युवाओं को अपने समग्र व्यक्तित्व के विकास के प्रति सजग रहना चाहिए।इसके पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में राष्ट्रीयता के उन्नायक स्वामी विवेकानंद एवं महाविद्यालय के संस्थापक कीर्ति नारायण मंडल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। तदुपरांत दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर कई विद्यार्थी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story