योजनाओं को पारदर्शिता गुणवत्ता एवं ससमय पूर्ण करना सरकार की प्राथमिकता- श्रवण कुमार
मधुबनी,22 दिसम्बर, (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित डीआरडीए सभागार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षात्मक बैठक हुई। अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सभी बीडीओ प्रखंड में प्राप्त जनशिकायतों को पूरी गंभीरता से लेकर उसका त्वरित निष्पादन करेंगे। मंत्री ने निर्देश दिया कि योजनाओं को पूर्ण पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ ससमय पूर्ण करना सरकार की प्राथमिकता है। मंत्री ने सभी पीओ को निर्देश दिया कि मनरेगा के तहत गरीबो से जुड़ी रोजगारपरक योजनाओं को प्राथमिकता दी जाय। अपूर्ण इंदिरा आवास को तेजी के साथ पूर्ण किया जाय।
अवसर पर मंत्री ने सतत जीविकोपार्जन के तहत ठेलेवाले,खोमचेवाले, रेहड़ीवाले,फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले आदि छोटे-छोटे व्यवसायियों की सहायता को लेकर विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि जीविका दीदियों की आमदनी बढ़े व उनके जीवन मे अधिक से अधिक सुधार को लेकर परंपरागत कार्यो के अतिरिक्त नए नवाचारी कदम भी उठाया जाय। जिला के 48933 स्वयं सहायता समूहों को 1549 करोड़ रुपये का बैंक के साथ क्रेडिट लिंकेज किया गया गया।
डीडीसी विशाल राज ने जिला में संचालित ग्रामीण विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि समीक्षात्मक बैठक में सरकार की क्रियान्वित योजनाओं पर विस्तृत विमर्श हुई। जिला में ग्रामीण विकास विभाग की क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना, मनरेगा, पौधारोपण , जल जीवन हरियाली ,जीविका, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान आदि की चर्चा हुई। योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा लेने का निर्देश दिया गया।अवसर पर निर्देशक डीआरडीए किशोर कुमार,डीपीओ मनरेगा डीपीएम जीविका सहित सभी बीडीओ पीओ उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डा लम्बोदर /चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।