भारतीय जनता पार्टी ने विश्वकर्मा प्रशिक्षण सह कार्यशाला का किया आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
भारतीय जनता पार्टी ने विश्वकर्मा प्रशिक्षण सह कार्यशाला का किया आयोजन


भारतीय जनता पार्टी ने विश्वकर्मा प्रशिक्षण सह कार्यशाला का किया आयोजन


सहरसा,26 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले ,इसके लिए गुरुवार को शहर के सूर्या हॉस्पिटल के सभागार मे भारतीय जनता पार्टी सहरसा द्वारा मंडल अध्यक्ष,महामंत्री व जिला पदाधिकारीगण का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिवाकर सिंह एवं संचालन जिला मंत्री राजीव रंजन साह ने किया।कार्यशाला को संबोधित कर भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा मे कम से कम चार हजार लोगो को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाले प्रशिक्षण व वित्तीय सहायता जो कि एक लाख से तीन लाख तक दिलवाने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में एक लाख रुपये का लोन ले लिया है, दूसरे चरण का लोन इस योजना के तहत दूसरी ऋण किश्त 2 लाख रुपये की है। यह किस्त उन लोगों को मिलेगा जो स्टैंडर्ड लोन अकाउंट को मेंटेन रखते हैं और अपने व्यवसाय के लिए डिजिटल लेन-देन को अपनाया है और एडवांस स्किल ट्रेनिंग ले रहे हैं।

ट्रेनिंग के दौरान प्रति दिन 500 रुपये स्टाइपेंड का प्रावधान किया गया है।गवर्नमेंट एंप्लायीज इस योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं और न ही उनके परिवार कोई व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ निम्न क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति उठा सकते हैं राजमिस्त्री, नाई,मालाकार,धोबी,दर्जी,ताला बनाने वाले, बढ़ई, लोहार,सुनार,अस्त्रकामूर्तिकार,पत्थर तराशने वाले, पत्थर तोड़ने वाले मोची/जूता बनाने वाला कारीगर नाव निर्माताटोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला गुड़िया और खिलौना निर्माता,हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, फिशिंग नेट निर्माता।प्रदेश नेत्री लांजवती झा ने कहा विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना या विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के लिए 13,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आने वाले कारीगरों, शिल्पकारों आदि को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट और आईडी कार्ड प्रदान किया जाएगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन फ्री है। इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को न सिर्फ ट्रेनिंग दी जाएगी, बल्कि वे कम ब्याज दर पर लोन भी ले सकेंगे। ट्रेनिंग खत्म होने पर औजार खरीदने के लिए 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा, 5 फीसदी के ब्याज पर पहले 1 लाख रुपये मिलेगा, फिर जरूरत पड़ने पर दूसरी किस्त में दो लाख रुपये का लोन दिया जाएगा।

जिला मंत्री राजीव रंजन साह ने कहा पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 के लाभ योजना के तहत ट्रेनिंग पाने वाले कारीगरों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का प्रावधान है। इस योजना के तहत लोगों को 500 रुपये का दैनिक भत्ता देने का प्रावधान है। साथ ही, 5 दिनों तक कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। टूलकिट प्रोत्साहन के रूप में 15 हजार रुपये का अनुदान देने की सुविधा है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story