मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष कॉल रूम की व्यवस्था

WhatsApp Channel Join Now

समस्तीपुर,4 नवंबर (हि.स.)।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत समस्तीपुर जिला प्रशासन ने मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष कॉल रूम की व्यवस्था की है। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि आम लोग 5 और 6 नवंबर को किसी भी विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी अपनी शिकायत, सुझाव या जानकारी इन कॉल रूम नंबरों पर दे सकते हैं।

शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।विधानसभा अनुसार कॉल रूम नंबर जो जारी किये गये हैं उनमें कल्याणपुर (अजा)- 06274-222901, वारिसनगर 06274-222904, समस्तीपुर 06274-222907, उजियारपुर 06274-222910, मोरवा 06274-222913, सरायरंजन 06274-222916, मोहद्दीननगर 06274-222919, विभूतिपुर 06274-222923, रोसड़ा (अजा) 06274-222926 और के लिये हसनपुर 06274-222931 नंबर जारी किया गया है। जिला प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि निर्भीक होकर मतदान करें और किसी भी असुविधा या गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत संबंधित कॉल रूम पर संपर्क करें।

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

Share this story