पटेल मैदान में विराट शिव गुरु महोत्सव का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
पटेल मैदान में विराट शिव गुरु महोत्सव का आयोजन


पटेल मैदान में विराट शिव गुरु महोत्सव का आयोजन


सहरसा,05 नवंबर (हि.स.)। शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को पटेल मैदान में विराट शिव गुरु महोत्सव का आयोजन किया गया।इस महोत्सव में राज्य के विभिन्न जिलों सहित नेपाल से भी भारी संख्या शिव शिष्य गुरु भाई बहन मौजूद रहेजिसके कारण पुरा पटेल मैदान सहित सभी चौक चौराहे पर लोगो की भारी देखी गई। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थें।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित अन्य संगठन के स्वयंसेवक लोगों की सेवा में लगे रहे।

इस अवसर पर शिव भजन,सत्संग व प्रवचन का भी आयोजन हुआ।विराट शिव गुरु महोत्सव के मुख्य अतिथि सह शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन के अध्यक्षा शिव शिष्या बरखा आनन्द ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते कहा कि भगवान शिव की शिष्यता ग्रहण करने के वाद लोगों के जीवन में पहले से बेहत्तर परिणाम और संसारिक समस्याएं धीरे धीरे खत्म हो रही है।उन्होंने कहा कि भगवान शिव अपने शिष्य को अपने जैसा बनाते है क्योकि गुरु का काम ही है शिष्य के स्तर पर उतरकर उनके ज्ञान का परिमार्जन करना।उन्होंने कही कि साधु का संगत,शिक्षकों का सानिध्य,चोर का सम्पर्क अगर अपना छाप छोड़ सकता है तो भगवान शिव के शिष्य क्यो नही शिव जैसा हो सकता।विराट शिव गुरु महोत्सव में हमारे गुरु शिव-एक अनुभुति विषय पर अर्चित आनन्द नें कहां की शिव चर्चा में भाग लेने वाले लोगों का गुरु शिव चेतना का परिवारजन करते हैं।इसीलिए गुरु शिव को चिकित्सक भी कहा गया है।उन्होंने कहा कि मानव मन हमेशा संसार की ओर चलता है जबकि मनुष्य की चाहत होती है इस सूर्य शक्ति से युक्त होकर अपने संसार को भी ठीक करूंऔर अपने सांसारिक जीवन में यथार्थ में ईश्वर की अनुभूति को प्राप्त कर जीवन को सही तरीका से जीकर निकल जाऊ।

मौके पर विजय महापात्र,विजय कुमार, श्रवण कुमार,राहुल राज, डोमी राम,जितेन्द्र सिंह, प्रभाकर मिश्रा, अजय मिश्रा,सुरेश शाह,अजय मिश्रा, जटाशंकर ठाकुर, अनिल ठाकुर, बटेश्वर राय, ललित सिंह,प्रकाश राय,गिरवर चंद,बहन निशि, रीना, प्रेम,दीपशिखा सहित अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story