विराट शिव गुरु महोत्सव की तैयारी हुई पूरी,देश भर से जुटेंगे लाखों श्रद्धालु
पूर्वी चंपारण,11दिसम्बर (हि.स.)। जिले में चकिया स्थित चीनी मिल के मैदान में विराट शिव गुरु महोत्सव का शुभारंभ मंगलवार को होगा। इस आयोजन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
इस विराट शिव गुरु महोत्सव में भाग लेने के लिए लाखों की संख्या में शिव शिष्य बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली, बंगाल और नेपाल से पहुंचने वाले है। सोमवार के संध्या से ही शिव शिष्यों का जत्था चीनी मील मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने लगे है।
आयोजन समिति के पदाधिकारी कन्हैया जी ने बताया कि शिव शिष्य हरीन्द्रानंद फाउंडेशन के तत्वाधान में 17 सालों के बाद पूर्वी चंपारण में विराट शिव गुरु महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इससे पूर्व 2006 में मोतिहारी के जिला स्कूल मैदान में महोत्सव का आयोजन किया गया था। यह आयोजन पूर्णतः अध्यात्मिक है, जिसमे इस कालखंड के प्रथम शिव शिष्य श्री हरिंद्रानंद जी के पुत्र अर्चित आनंद जी और पुत्रवधू बरखा आनंद जी शिव शिष्यों को संबोधित करेंगे। भगवान शिव के गुरु स्वरूप की चर्चा में शामिल होने वाले लाखों शिव शिष्यों के लिए आयोजन स्थल पर पेयजल, शौचालय, मेडिकल कैंप सहित सभी तरह की सुविधा उपलब्ध है।
कार्यक्रम स्थल पर दक्षिण दिशा में कंट्रोल रूम और मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गई है। महोत्सव में आए श्रद्धालुओं को अगर किसी भी प्रकार के चिकित्सा सुविधा की आवश्यकता होगी तो आयोजन समिति की ओर से आयोजित चिकित्सा शिविर में निशुल्क इलाज और दवा की व्यवस्था की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।