विश्वस्तरीय आकर्षण का केन्द्र बनेगा चंपारण का विराट रामायण मंदिर
पूर्वी चंपारण , 24 नवम्बर(हि.स.)।जिले के कल्याणपुर प्रखंड के कैथवलिया में बन रहे विश्व का सबसे बड़ा रामायण मंदिर आने वाले दिन में देश के साथ पूरी दुनिया के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। यहां लोग पूजा-अर्चना के साथ भ्रमण करेंगे।
करीब 120 एकड़ भूमि पर निर्माणाधीन इस मंदिर का काम वर्ष-2025 तक पूरी होने की उम्मीद है। इस मंदिर की खासियत यह होगी कि यहां ब्लैक ग्रेनाइट से बने 33 फीट ऊंचा,33 फीट गोला व 210 एमटी वजन का एक ही पत्थर से बने शिवलिंग स्थापित होगे। इसके साथ ही यहां कुल 16 मंदिर स्थापित होगे।जिसके शिखर की संख्या 12 होगी।इसके साथ यहां 4 आश्रम व एक गोपुरम का भी निर्माण कराया जा रहा है।
मंदिर का सबसे ऊंचा शिखर 270 फुट होगा।जबकि अन्य दस शिखर की ऊंचाई 180 फुट व एक शिखर की ऊंचाई 135 फुट होगी।पटना महावीर मंदिर के तत्वाधान में इस निर्माणाधीन मंदिर को बेहतर लुक देने के लिए अभियंताओं व विशेषज्ञों की टीम लगी हुई है।
उल्लेखनीय है,कि इस मंदिर का भूमि पूजन 2012 में हुआ था।इसके बाद इसके निर्माण को लेकर कई सारी बाधाएं उत्पन्न हुई।फिलहाल सारी बाधाएं दूर होने के बाद मंदिर निर्माण का काम शुरु हो गया है। मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि निर्माण का काम निर्धारित अवधि में पूरा कर लिया जायेगा, यह मंदिर दुनिया का सबसे ऊंचा, बड़ा व चौड़ा होगा, शिवलिंग की ऊंचाई 33 फुट होगी। उसे 156 पहिये वाले ट्रक से महाबलीपुरम से यहां लाकर स्थापित किया जायेगा।
पहले चरण में तीन हजार पाइलिंग (फाउंडेशन वर्क) नवंबर 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है। यह मंदिर बिहार की राजधानी पटना से 120 किलोमीटर की दूरी पर वैशाली-केसरिया मार्ग पर अवस्थित है।इसके साथ ही अयोध्या से जनकपुर के लिए बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग भी इस मंदिर के समीप से ही गुजरेगी। इसके साथ विश्व का सबसे ऊंचा केसरिया बौद्ध स्तूप के साथ अरेराज स्थित सोमेश्वरधाम भी यहां से समीप है।
स्थानीय लोगो में इस मंदिर के निर्माण को लेकर काफी उत्सुकता है। लोगो ने बताया कि मंदिर का निर्माण होते ही यहां देशी विदेशी पर्यटक आने लगेंगे जिससे यहां व्यवसाय और रोजगार के अवसर विकसित होगे।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।