अररिया में मतदान के नियम का उल्लंघन, ईवीएम के साथ फोटो क्लिक कर डाल रहे सोशल मीडिया पर
फारबिसगंज/अररिया, 07 मई (हि.स.)। अररिया में लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई। प्रशासन ने मतदान केंद्र में मीडिया सहित लोगों के मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगा रखी थी, बावजूद कुछ लोग अंदर मोबाइल लेकर गए और वे वोट डालने के दौरान EVM मशीन का बटन दबाते हुए फोटो खींचकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने अपने पसंद के प्रत्याशी के पक्ष में EVM का बटन दबाते हुए फोटो खींचा गया है। मतदान की गोपनीयता का सरासर उल्लंघन होता हुआ दिख रहा है लेकिन हिन्दुस्थान समाचार इस वायरल वीडियो और तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।