विनोद सरावगी ने पीएम से प्रदीप सिंह को मंत्री पद देने की मांग की

विनोद सरावगी ने पीएम से प्रदीप सिंह को मंत्री पद देने की मांग की
WhatsApp Channel Join Now
विनोद सरावगी ने पीएम से प्रदीप सिंह को मंत्री पद देने की मांग की


फारबिसगंज/अररिया, 08जून (हि.स.)। सीमांचल के अररिया संसदीय क्षेत्र से एक बार पुन: प्रदीप कुमार सिंह के सांसद चुने जाने पर उनके रेल प्रतिनिधि विनोद सरावगी ने हर्ष प्रकट करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सरावगी ने कहा कि पूरे पूर्णिया प्रमंडल की चारों संसदीय सीटों में से अररिया सीट पर जीत का परचम लहराते हुए उन्होंने पूर्णिया प्रमंडल में एनडीए के प्रतिष्ठा को बचाया है। सरावगी ने कहा कि पीएम मोदी से मंत्रीमंडल में स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह को मंत्री पद देने की मांग की है,जिससे बिहार और सीमांचल का सबसे पिछड़ा अररिया को विकसित अररिया बनाने का सांसद का सपना साकार हो पायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रिंस कुमार /चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story