शिक्षा दानवीर के रूप में हमेशा याद रहेंगे विनोद कुमार सिंह : संजय गौतम
बेगूसराय, 13 मार्च (हि.स.)। नागरिक कल्याण संस्थान के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षाविद विनोद कुमार सिंह की दूसरी पुण्यतिथि सोमवार को नागरिक कल्याण संस्थान कार्यालय में मनाई गई। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावना व्यक्त किया।
सचिव प्रो. संजय गौतम ने कहा कि संस्था के साथ-साथ विनोद कुमार सिंह का शिक्षा के क्षेत्र में भी समाज के लिए काफी देन है। उन्होंने अपने जीवन काल में हजारों गरीब छात्रों को मुफ्त शिक्षा दिए, जो आज समाज के लिए मिल का पत्थर सा साबित हो रहा है। अपने जीवन काल में एक आदर्श शिक्षक के साथ-साथ समाज के लिए न्याय और कानून प्रिय रहे है।
उन्होंने कहा कि नागरिक कल्याण संस्थान भी आगे उनकी स्मृति में गरीब छात्र-छात्राओं के लिए मुफ्त उच्च शिक्षा की शुरुआत जल्द करने जा रही है। इस मौके पर विश्वजीत कुमार, राहुल कुमार, अखिल कुमार, अभिषेक कुमार, प्रीति गौतम एवं रश्मी कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।