स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले डांस प्लस प्रो कंपीटीशन में मेगा राउंड के लिए विनय बनर्जी चयनित

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले डांस प्लस प्रो कंपीटीशन में मेगा राउंड के लिए विनय बनर्जी चयनित
WhatsApp Channel Join Now
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले डांस प्लस प्रो कंपीटीशन में मेगा राउंड के लिए विनय बनर्जी चयनित


सहरसा,15 दिसंबर (हि.स.)।शहर के नया बाजार सराही मोड़ निवासी पिता विश्वजीत बनर्जी एवं मां नुपुर बनर्जी के पुत्र विनय बनर्जी ने स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले डांस प्लस प्रो कंपीटीशन में मेगा राउंड के लिए चयन हुए। अपनी प्रतिभा के बल पर उसने इस बडे मंच पर सफलता प्राप्त की। विनय का चयन ग्रुप सहित मेगा राउंड के लिए हुआ।

विनय बनर्जी एवं उसके भाई बिपुल बनर्जी का बचपन से ही पढ़ाई के साथ डांस, अभिनय एवं क्रिकेट के प्रति रुझान रहा है। जिले एवं अन्य राज्यों के कई शहरों में विनय एवं बिपुल ने कई डांस प्रतियोगिताओं में भाग लिया। डांस के प्रशिक्षण के लिए विनय ने अहमदाबाद में पार्थ पांचाल के डांस एकेडमी में विगत कई वर्षों तक प्रशिक्षण प्राप्त किया।

अहमदाबाद में डांस एकेडमी के कोरियोग्राफर पार्थ पांचाल ने विनय बनर्जी की डांस प्रतिभाओं को देखते अन्य प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ फ्लो ब्वॉयज नाम से एक डांस ग्रुप बनाया। जिसने मुंबई में आयोजित डांस प्लस प्रो की कंपीटीशन में भाग लिया।विनय के इस सफलता में दादी रत्ना बनर्जी एवं माता पिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिन्होंने इसके उज्ज्वल भविष्य के लिए हर कदम पर विनय को प्रोत्साहित किया। विनय की इस सफलता पर बादल बनर्जी सहित परिजनों एवं मोहल्ला में खुशी व्याप्त है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story