सांसद प्रदीप कुमार सिंह का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
सांसद प्रदीप कुमार सिंह का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत


फारबिसगंज/अररिया, 24 सितंबर (हि.स.)।अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह को भाजपा सदस्यता कार्यक्रम अभियान के दौरान अररिया के नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के सोनापुर पंचायत के पच्छगछिया गांव में ग्रामीण व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. वही, इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ो लोगों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया गया.

सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने लोगों से कहा कि सदस्यता अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़कर संगठन को मजबूत बनाना है. कार्यकर्ता हर मोहल्ले हर गांव हर घर में जाकर पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं.

मौके पर समाजसेवी अजय झा, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, पूर्व विधायक देवयंती यादव, भाजपा नेत्री जयरानी देवी, भाजपा कार्यकर्ता शंभु साह,कलानंद बिराजी,विजय यादव,नागेश्वर यादव,संतोष सुराणा, नागेश्वर यादव,अजय साह,आलोक यादव,मनोज मंडल,संजीव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story