विकसित भारत-संकल्प यात्रा के तहत मोदी गारंटी रथ आया
समस्तीपुर, 27 दिसंबर (हि स)।आज नगर परिषद उच्च विद्यालय के मैदान में विकसित भारत-संकल्प यात्रा के तहत मोदी गारंटी रथ आया।कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा रथ मे लगे एलईडी प्रसारण के माध्यम से भारत सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की आये जनसमूह को जानकारी दी गई।
रथ के साथ जनहित से संबंधित विभाग के पदाधिकारी-कर्मचारी ने भी जनता सरकार द्वारा दिये जा रहे लाभों के बारे मे बताया डाक,बैंक, आयुष्मान भारत,उज्ज्वला योजना के स्टॉल द्वारा जनता को सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभो को बताया और उपस्थित जनसमूह को 2047 तक विकसित भारत संकल्प का शपथ ग्रहण कराया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य पार्षद अनिता कुमारी,कार्यपालक पदाधिकारी मो.शाहिद रजा खान,स्टेट बैंक, डाक विभाग के पदाधिकारी, उपमुख्य पार्षद पूनम देवी,मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संतोष चौधरी, ताजपुर पूर्वी मंडल भाजपा अध्यक्ष सुशील चौबे, मंडल उपाध्यक्ष रविकर उपाध्याय, राजीव सूर्यवंशी, कृष्ण मोहन गुप्ता, मनोज सिंह,मनोज जायसवाल, आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ त्रिलोकनाथ
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।