विकसित भारत @ 2047 विषय पर आयोजित 3 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान का हुआ समापन
पटना, 26 दिसंबर (हि.स.)। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा महाराजा महाविद्यालय, आरा मे ‘विकसित भारत @ 2047’ विषय पर दिनांक 24 से 26 दिसम्बर 25 तक आयोजित 3 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आज(26 दिसम्बर 25) समापन हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि इंदु कुमारी, महापौर, आरा ने इस 3 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान का प्रशंसा करते हुए बताई कि इस अभियान के माध्यम से यहाँ के लोग केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के बारे अवगत हुए है, जिन योजनाओं के बारे में उनहोने सुना भी नहीं था। साथ ही, भारतीय डाक विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल जैसे- आधार सुधार, सुकन्या समृद्धि योजना, भारतीय डाक बीमा, भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) आदि के द्वारा आमलोगों को ऑन-स्पॉट सुविधा भी प्रदान की गई जिससे लोग लाभांवित भी हुए है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीबीसी, पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह द्वारा आज के जागरुकता अभियान के मुख्य केंद्र विकसीत भारत जी-राम-जी योजना-2025 (पूर्ववर्ति मनरेगा) के बारे में लोगों को अवगत कराया गया। इस योजना के माध्यम से अब गारन्टी रोजगार दिवस को 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। साथ हीं, एक सप्ताह के अंदर भुगतान किया जाना भी सुनिश्चित किया गया है। इस योजना के माध्यम से ग्राम पंचायत के आधारभूत संरचनाओं का आधुनिक तरीके से विकास किया जाएगा ताकि हर ग्राम पंचायत, विकसित ग्राम पंचायत बन सके और वर्ष 2047 तक हमारा भारत,विकसित भारत बन कर उभरे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय डाक विभाग, मुख्यालय, आरा के सहायक अधीक्षक श्रीनिवास ने कहा कि बहुत सारी केंद्रीय योजना भारतीय डाक विभाग के माध्यम से भी प्रदान की जा रही जिसे लोगों तक पहुँचाने के लिए हमलोग हर सम्भव प्रयास कर रहे है जैसे कि इस जागरूकता अभियान में भी भारतीय डाक विभाग, आरा द्वारा स्टॉल लगाकर आधार कार्ड बनाया और सुधारा गया, 10 वर्ष तक के बच्चियों का सुकन्या समृद्धि अकाउंट खोला गया, बहुत लोगों ने भारतीय डाक बीमा के तहत बीमा भी कराया।
इस 3 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों द्वारा केंद्रीय योजनाओं के बारे में ज्ञानवर्द्धन किया गया। साथ ही, प्रतिदिन क्विज, परिचर्चा, संवाद, केंद्रिय योजनाओं पर आधारित लोक- सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक के माध्यम से भी योजनाओं के बारे में जागरूकता भी फैलाया गया। इस जागरूकता अभियान में भारतीय डाक विभाग, आरा द्वारा स्टॉल लगाकर 38 नया आधार कार्ड, 18 बाल आधार, 22 सुकन्या समृद्धि अकाउंट, 24 डाक बीमा आदि सुविधा ऑन स्पॉट प्रदान की गई।
कार्यक्रम का संचालन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन एवम धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह द्वारा किया गया। मौके पर, डाक विभाग के मनोरंजन कुमार सिंह, कुंदन कुमार सिंह, प्रविण कुमार पांडे, आदित्य नारायण, राजू कुमार, पत्रकार मुकेश सिंह, महिला कला केंद्र, आरा के स्वयंसेवी महिला, लोक सांस्कृतिक कलाकार, स्थानई लोग व अन्य मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

