विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिला में आगमन आज,निगरानी के लिए तीन स्तर पर कमिटी का गठन

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिला में आगमन आज,निगरानी के लिए तीन स्तर पर कमिटी का गठन
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिला में आगमन आज,निगरानी के लिए तीन स्तर पर कमिटी का गठन


अररिया, 29नवंबर(हि.स.)। भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार और आमजनों को अवगत कराने के उद्देश्य से 15 नवंबर से 26 जनवरी 24 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की जा रही है।जिसके तहत यह यात्रा गुरुवार को अररिया जिला पहुंचेगी।जो ग्रामीण और शहरी इलाकों में जा जाकर भारत सरकार की चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों से आमजनों को अवगत कराएगी।अररिया जिला में आगमन को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है।

अररिया डीएम इनायत खान ने कार्यालय आदेश निकालकर सभी अधिकारियों को उनके कार्यों के रूपरेखा को तैयार कर दी है।कार्यक्रम के तहत प्रचार प्रसार वाहन के आगमन हेतु प्रशासनिक व्यवस्था,प्रचार वाहन की सुरक्षा के निमित जिला स्तर पर डीडीसी संजय कुमार को जिम्मेवारी सौंपी गई है।

जिला पंचायत राज पदाधिकारी धनंजय कुमार को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।सहायक परियोजना पदाधिकारी डा.राघवेंद्र कुमार शर्मा को सहयोगी के रूप में नामित किया गया है।विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तीन स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया गया है।जिला स्तरीय निगरानी समिति में विभिन्न विभागों के जिला स्तर के 16 अधिकारियों को शामिल किया गया है।

प्रखंड स्तरीय निगरानी समिति में प्रखंड स्तर के अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है।जबकि नगर निकाय क्षेत्र में नगर निकाय स्तर पर निगरानी समिति का गठन किया गया है।15 नवंबर से 26 जनवरी 24 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा बिहार के विभिन्न जिलों में होना तय है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story