फारबिसगंज के विकास डागा की माता का हुआ मरणोपरांत नेत्रदान

WhatsApp Channel Join Now
फारबिसगंज के विकास डागा की माता का हुआ मरणोपरांत नेत्रदान


फारबिसगंज/अररिया , 14 सितंबर (हि.स.)।फारबिसगंज में शनिवार को छुआपट्टी स्थित विकास डागा का परिवार ने तेरापंथ युवक परिषद एवं राकेश बोथरा की प्रेरणा पाकर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के नेत्रदान में जुड़ने का निर्णय लिया और स्व.पुष्पा देवी डागा 62 वर्षीया का मरणोपरांत नेत्रदान करवा कर समाज के लिए प्रेरणा एवं मानवता के लिए एक उदाहरण पेश किया है।

स्व. पुष्पा देवी डागा 62 वर्षीय का आकस्मिक निधन शनिवार को उनके छुआ पट्टी स्थित आवास पर हो गया था। तत्पश्चात उनके पुत्र विकास डागा एवं पुत्री ज्योति रामपुरिया एवं पारिवारिक जनों की सहमति से एवं कटिहार मेडिकल कॉलेज के डॉ. अतुल मिश्रा के नेतृत्व में डॉ. हामिद अनवर एवं डॉ.मासूम वारिस खान के द्वारा सफलतापूर्वक नेत्रदान का कार्य संपन्न कराया गया।

आलोक जैन ने चिकित्सकों एवं नेत्रदानी परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप भी इस मानवता के कार्य में आगे बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित करें, क्योंकि किसी एक का नेत्रदान से दो से तीन लोगों को जीवन में रोशनी मिलती है.वही, दधीचि देहदान समिति के जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल नेत्र दान करने वाले परिवार का आभार प्रकट किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story