निगरानी विभाग ने रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण,12 जनवरी (हि.स.)। निगरानी विभाग की टीम ने जिले के छौड़ादानो प्रखंड क्षेत्र के एक राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उक्त कारवाई धरहरी गांव निवासी शिकायतकर्ता रामबाबू प्रसाद की शिकायत पर हुई है।
राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार ने पीड़ित रामबाबु प्रसाद से जमीन से संबंधित परिमार्जन और दाखिल-खारिज के काम के लिए पहले 40 हजार रुपये की अवैध मांग की गई थी। काफी मोलभाव के बाद सौदा 15 हजार रुपये में तय हुआ। जिसकी शिकायत उन्होने निगरानी विभाग से की थी। विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए छौड़ादानो अंचल के भेलवा पंचायत में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी सोनू कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

